How Much Far We Can See Om Earthधरती की सतह पर हम कितनी दूर तक देख सकते हैं
- Get link
- X
- Other Apps
जब हम आकाश की ओर देखते हैं तब लाखों करोड़ों मील की दूरी पर स्थित सूर्य चांद और तारे हमें स्पष्ट दिखाई देते हैं लेकिन धरती की सतह पर हम कुछ किलोमीटर से अधिक दूर की वस्तुओं को नहीं देख पाते क्या तुम जानते हो कि इसका क्या कारण है हम सभी यह भली-भांति जानते हैं कि हमारी धरती की बनावट नारंगी जैसी है अर्थात गोलाकार है यदि धरती दोनों ध्रुवों पर बहुत समतल है लेकिन बाकी स्थानों पर इसकी बनावट बत्रा का बकरा कार है पृथ्वी की गोलाकार बनावट के कारण ही हम इसकी सदैव पर अधिक दूर तक नहीं देख पाते हम केवल उतनी ही दूर तक देख पाते हैं जहां तक की वक्रता हमारी ऊंचाई के बराबर होती है उसके आगे की वस्तुएं हमारी आंखों के तल से नीचे पड़ती हैं इसलिए हमें दिखाई नहीं देती यदि हम समुद्र के किनारे खड़े होकर दूर तक देखें तो हमेशा धरती और आकाश मिले हुए दिखते हैं लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ही दिखाई देने लगता है लेकिन यदि हम ऊंचे स्थान पर खड़े हो जाएं तब बहुत अधिक दूरी तक देख सकते हैं हम 6 मीटर की ऊंचाई से लगभग 10 किलोमीटर दूर की वस्तुओं को देख सकते हैं 90 मीटर ऊंची मीनार की चोटी से हम से 30 किलोमीटर की दूरी तक देख सकते हैं इसी प्रकार 1050 मीटर ऊंचे पहाड़ की चोटी से 130 किलोमीटर की दूरी पर दिखाई दे सकता है हम 4800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से लगभग 265 किलोमीटर की दूरी तक देख सकते हैं लेकिन दूर की छोटी और बिना चमक की चीजों को स्पष्ट रूप से देखने के लिए दूरबीन का उपयोग करना पड़ता है
- Get link
- X
- Other Apps
Comments